[post-views]

24 घंटे में मिले गुरुग्राम जिला में कोरोना के 5 पॉजिटिव केस

43

गुरुग्राम, 16 सितंबर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार वीरवार को कोरोना से बचाव के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान में 16 हजार 271 लोगों को पहली व 11 हजार 309 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की जांच के तहत आज 03 हजार 91 लोगों के रेपिड एंटीजेन टेस्ट व आरटीपीसीआर के सैंपल भी लिए गए। जिनमे से 05 लोग इस रोग से संक्रमित पाए गए। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में अब केवल कोरोना के 33 एक्टिव केस है। जिनमे से 29 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे है। जिला में आज कोरोना को हराने वाले लोगो की संख्या 02 रही। इन लोगों को मिलाकर जिला में अब तक 1 लाख 80 हजार 178 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की 28 लाख 01 हज़ार 115 डोज़ दी जा चुकी है। इसी के साथ टेस्टिंग अभियान के परिणामस्वरूप अब तक 19 लाख 19 हजार 571 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 17 लाख 35 हजार 346 नेगेटिव आए हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।साथ ही अपना व अपने सभी परिचितों का टीकाकरण अवश्य करवाये।

Comments are closed.