[post-views]

शहीदी दिवस समारोह के लिए राव समर्थकों ने गुरुग्राम में झोंकी ताकत

36

शहीदों को याद करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राव इंद्रजीत के आहवाहन पर झज्जर के पटौदा में आयोजित होने जा रहे 23 सितम्बर को शहीदी दिवस समारोह को कामयाब बनाने के लिए राव इंद्रजीत सिंह समर्थकों ने गुरुग्राम में अपनी पूरी जाकत झोंक दी है। गुरुग्राम से राव समर्थकों प्रो हंसराज यादव, गजराज दायमा, अनिल यादव, सतीश यादव, बबल यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि शहीदी दिवस समारोह के लिए लोगों को एकजुट कर छोटी छोटी सभाओं के माध्यम 23 सितम्बर के लिए निमन्त्रण दिया जा रहा है। ग्राम स्तर पर सरपंच, लम्बरदार, पंच तथा मोजुज लोगों की अपने क्षेत्र से लोगों के साथ कार्यक्रम पहुँचने के लिए ड्यूटी लगाई जा रही है। कार्यक्रम में लोगों को भूख व् प्यास से परेशान न होना पड़े उसके लिए खाने व् पीने के लिए भी उचित व्यवस्था की जा रही है। राव समर्थकों ने बताया कि 23 सितम्बर को शहीदी दिवस समारोह ऐतिहासिक होने वाला है। समारोह में पहुँचने के लिए युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है। युवाओ का एक बड़ा दल अपनी बाइकों के साथ इस समारोह में गुरुग्राम से पटौदा के लिए रवाना होगा। बता दें कि यह दिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम की शहादत पर मनाया जाता है राव तुलाराम का जन्म रेवाड़ी के रामपुरा में 9 दिसंबर 1825 को हुआ था। उस वक्त उनके पिता राव पूर्ण सिंह का रेवाड़ी (अहीरवाल) में राज था। 1857 के विद्रोह की आग जब मेरठ तक पहुंची तो वो भी इस क्रांती में कूद पड़े। 23 सितंबर 1863 को उन्होंने काबुल में अंतिम सांस ली। राव तुला राम ने भारत को आज़ाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Comments are closed.