[post-views]

शहीदी समारोह को लेकर पार्षद सरपंचो की हुई बबल कार्यालय पर बैठक

89

23 सितम्बर को झज्जर के पटौदा में होने वाला शहीदी दिवस समारोह को लेकर राव इंद्रजीत समर्थकों ने गुरुग्राम में लोगों को निमन्त्रण देने के लिए जगह जगह बैठकें आयोजित कर रहे है। वजीराबाद निवासी बबल यादव ने एसपीआर रोड स्थित अपने कार्यालय पर क्षेत्र के पंच, सरपंच तथा पार्षदों व स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर राव इंद्रजीत सिंह के बुलावे पर शहीदी दिवस समारोह के लिए सभी को अपने क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर कार्यक्रम में पहुँचने के लिए निमन्त्रण दिया। इस मौके पर बबल यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहीदी दिवस समारोह शहीदों के सम्मान में किया जा रहा है जहां देश के वीर जवानों को याद करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित हो उन कार्यक्रम में हमे अपनी पूरी ताकत लगाते हुए स्थानीय लोगों को लेकर श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। इस मौके पर सुदेश सरपंच बेगमपुर खटोला, दुलीचंद सरपंच नरसिंहपुर, नथू सरपंच मोहम्मपुर, अशोक पार्षद खेडकी दौला, पप्पू सरपंच हसनपुर, नाहरसिंह सरपंच दरबारीपुर, उदयवीर सरपंच खांडसा, नितीश वीरेंद्र शिकोपुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.