[post-views]

स्टडी प्वाइंट में आयोजित हुआ दूसरा मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प

54

गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम क्षेत्र सेक्टर 85 स्टडी पॉइंट में आज दूसरा मेगा रक्तदान शिविर दिल्ली एम्स के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्र के 200 लोगों ने पंजीकरण कराते हुए शिविर में 100 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे ज्यादातर लोगों को वैक्सीन कारणों से रक्त लेने से मना कर दिया गया। स्टडी पॉइंट के संचालक रवि यादव ने कहा कि रविवार को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के प्रति युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर में करीब 100 युवाओं ने रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के काल में खून की कमी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है। इसे देखते हुए नौजवानों ने मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने का संकल्प लिया। रवि ने बताया कि क्षेत्र में इससे पहले भी उन्होंने बहुत से मेडिकल कैम्प का आयोजन उन्होंने कराए हैं। शिक्षित और समृद्ध भारत  निर्माण के लिए इलाक़े के गाँवों में फ़्री एजुकेशन कैम्प की मुहीम भी उनके द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही है। क्योंकि सभ्य समाज के लिए शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षित और स्वस्थ समाजनिर्माण के साथ-साथ,बुजुर्गों का सम्मान मेरा अभिमान मुहीम के तहत, वो इलाक़े के युवाओं को बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान कर्नल परमजीत सिंह राव, कमांडर सत्यवीर यादव, कमांडर योगेश कुमार चौहान, अशोक मलिक, जसबीर सिंह, निशा, पूनम, सोनिया ढुल, किरण चौधरी, सविता, शालिनी घुम्बर, श्योचंद सरपंच, शेर सिंह सरपंच, एनएस लट्ठर, सिंघला, डीएस नरवाल, जितेंद्र राणा, सतिंदर भाटिया, नरेश ढांढा, सुबे यादव, सूर्यदेव नंबादार, सुधीर यादव सहित विभिन्न लोग शिविर में मोजूद रहे।

Comments are closed.