गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : नगर-निगम वार्ड 27 के खांडसा मोहम्मदपुर कनेक्टिविटी के बीच इकोग्रीन के बने खता पिछले 2 सालों से स्थानीय लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। निगम पार्षद पति उदयवीर अंजना ने मंगलवार को मौके पर निरिक्षण कर तस्वीरें सांझा करते हुए बताया कि एकोग्रीन को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द रास्ता साफ़ करने तथा गंदगी को हटाकर पक्की चारदीवारी करने को कहा गया है। यदि कम्पनी ऐसा नही करती है तो उसके खिलाफ निगम आयुक्त को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।
यह खांडसा गांव के इकोग्रीन खत्ते का दृश्य है। जहां पर रोजाना सैकड़ों गाय इस कूड़े में मुंह मार कर न जाने कितने प्रकार के जहरीले व गलत पदार्थ खाकर अपना स्वास्थ्य खराब कर रही है। इसके दूध को निकालकर कुछ लोग आसपास में ही सप्लाई करते हैं, जिसका कितना नकारात्मक असर यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, जिस पर प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उदयवीर अंजना ने बताया कि यह खता खांडसा मोहम्मदपुर की कनेक्टिविटी के बीच में पड़ता है, जिसके महज कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल, लोगों की बस्ती तथा कई धार्मिक स्थल पर लोगों का आवागमन यहां से होता है। जिससे लोगों को यहां पर भारी दिक्कत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उदयवीर अंजना ने बताया कि विभिन्न शिकायत के बाद भी संबंधित इकोग्रीन के अधिकारियों ने इस मामले में कोई कदम नही उठाये है। उदयबीर ने कहा इस बारे में शिकायत देने के बाद भी व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई कदम नही उठाये गए। वही इकोग्रीन के किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
उदयवीर अंजना का कहना है कि उन्होंने इस खत्ते को बंद करने के लिए कई बार शिकायत दी है। वहीं जिला प्रशासन निगम अधिकारियों तथा जिला उपायुक्त से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस खत्ते को बंद कर लोगों को राहत देने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि एकोग्रिन के अधिकारी का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में यहाँ पूरी तरह से सफाई हो जायेगी। इस सन्दर्भ में एकोग्रीन के अधिकारियो से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे समर्पक नही हो सका।
फोटो 102 : खांडसा इकोग्रीन के खत्ते का निरिक्षण करते हुए पार्षद उदयवीर व् अन्य।
Comments are closed.