[post-views]

नवरात्रों में मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए डीसी के नाम सौपा ज्ञापन : राणा

61

7 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रों के चलते बजघेडा आरडब्लूए के उपाध्यक्ष जयदीप राणा व न्यू पालम विहार निवासियों ने आसपास के क्षेत्र में चल रही मीट की दुकानों को मंगलवार और नवरात्रों में बंद रखने के साथ-साथ नियम अनुसार खोलने के लिए उपायुक्त के नाम तहसीलदार गुरुग्राम को आज ज्ञापन सौंपा। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राकेश राणा ने बताया कि आज क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर गुरुग्राम के न्यू पालम विहार के निवासियों ने वहां लगातार बढ़ रही अवैध मीट की दुकानों को सील करने के लिए जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौपा है। न्यू पालम विहार निवासियों का कहना है कि उनके इलाके में अचानक अवैध मिट की दुकानों की बाढ़ सी आ गई है। जगह-जगह ऐसी दुकान खुली हुई है ये नियमो का पालन भी नही करती। सड़क पर रख कर मीट बेचा जाने लगा है। दुकानें जानवरों का वेस्ट और खून सड़क पर फेंक देते है। जिनसे आने जाने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के नियमो के विरुद्ध ये दुकाने मंगलवार को भी खुलती है। आगामी समय मे नवरात्री और हिन्दू त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो यहां के निवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए इन अवैध दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील करने की ज्ञापन के माध्यम जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Comments are closed.