[post-views]

नये कानूनों से किसानों की आमदनी व ग्रामीण युवाओं के बढ़ेगें रोजगार : सुरजीत यादव

159

: देश के किसानों की बेहतरी के लिए लगातार किसानों सम्बधित मुद्दों पर आवाज उठाने वाले सुरजीत यादव उपाध्यक्ष हिन्दू सेना ने आज प्रेसवार्ता के दौरान का कहा कि नये कृषि कानूनों से देश के किसानों की आमदनी तो बढ़ेगी साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के भी अवसर बड़े स्तर पर पैदा होगे। नये कानूनों को इसी तर्ज पर बनाया गया कि खेती के साथ साथ किसानों और उनके परिवार के लोगों को वही पर रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से ज्यादा निवेश और बुनियादी सुविधाएं विकसित होंगी, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मोदी सरकार के कृषि संबंधी सुधारों से किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी समाप्त नहीं होगा। वही किसी भी तरह से एपीएमसी मंडियां बंद नहीं होगी। किसी भी वजह से कोई व्यक्ति किसानों की जमीन को नहीं ले सकेगा। किसानों की जमीन में खरीददार कोई भी बदलाव नहीं कर सकता। खरीददार किसानों को धोखा नहीं दे सकते। खरीददार पूरा भुगतान किए बिना समझौते को समाप्त नहीं कर सकते। अगर इन कानूनों के लाभ की बात करें तो एमएसपी प्रणाली जारी रहेगी, कृषि कानून बनने के बाद सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा की है। एपीएमसी मंडियां अपना काम जारी रखेंगी। किसान अपनी उपज इच्छानुसार मंडियों में या उसके बाहर बेच सकते हैं। फसल उगाने से पहले ही किसान अपनी उपज के दाम तय कर सकते हैं। समय पर भुगतान न करने पर खरीददारों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। किसान अपनी मर्जी से समझौतों को खत्म कर सकते हैं।

Comments are closed.