[post-views]

10 अक्टूबर को मंत्री राव इंद्रजीत का होगा भव्य सम्मान समारोह : सतीश यादव

70

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान समारोह के लिए मानेसर निगम क्षेत्र के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर 10 अक्टूबर को कासन गांव की मोनी बाबा गौशाला में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उक्त विषय में सतीश यादव नवादा ने अपने कार्यालय पर आज एक विशेष बैठक आयोजित कर क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। सतीश यादव ने लोगों से बातचीत कर कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान समारोह के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी इसके लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार तथा निमंत्रण देने का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया गया है। यादव ने कहा कि कार्यक्रम में राव इंद्रजीत के समक्ष मानेसर निगम क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को भी रखा जाएगा। वहीं निगम बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को हो रही असुविधाओं को लेकर भी कई अहम बातें की जाएगी। निगम प्रशासन आने के बाद से क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है, जिसको दूर करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मंत्री से क्षेत्र के हालातों को ठीक करने पर भी गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले यह सम्मान समारोह कार्यक्रम 4 गांव की पंचायत द्वारा आयोजित किया जा रहा था, लेकिन कासन गांव में आयोजित हुई पंचायत के दौरान 50 गांव की सरदारी को निमंत्रण दिया गया था। जहां पंचायत में निर्णय लेते हुए कहा गया कि अब 50 गांव की सरदारी व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भारी जनसमूह के साथ क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने ताबड़तोड़ दौरे कर गांवों में लोगों को आने का निमंत्रण दे रहे हैं।
फोटो : मंत्री के सम्मान समारोह के लिए सतीश कार्यालय पर बैठक के दौरान मौजूद क्षेत्र के लोग।

Comments are closed.