[post-views]

सेक्टर 45 कम्युनिटी सेंटर में मनाया 75वां अमृत महोत्सव : अनिल यादव

37

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में सेक्टर-45 के कम्युनिटी सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त विषय में जानकारी देते हुए पार्षद आरती यादव व अनिल यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा विभिन्न मुद्दों को रखा गया। जिसमे पर्यावरण पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान निगम अधिकारीयों द्वारा लोगो को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, वही कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर की थी। इस मौके पर अनिल यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले उन तमाम महान स्वंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केंद्र सरकार की ओर से देश के महान सपूतों को याद करने का एक शृंखला है। जो कि स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा लेकर नए विचारों, नए संकल्पों का एवं आत्मनिर्भरता का अमृत साबित होगा ऐसा मेरा मानना है।

Comments are closed.