साइबर सिटी गुरुग्राम से कुछ किलोमीटर की दुरी पर बादशाहपुर सकतपुर की पहाड़ियों पर आज एक बाघ दिखने से हड़कम्प मच गया। हलाकि इस बाघ के होने की अभी तक अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नही हुई है। सकतपुर पहाड़ियों में सेर करने वाले लोगों द्वारा इस बाघ को देखा गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें चश्मदीदों ने अपने फोन से क्लिक करते हुए सोशल मीडिया पर संझा किया है। सोशल मीडिया यूजर मुख्त्यार सिंह ने अपने फेसबुक पर सकतपुर पहाड़ी में मोजूद बाघ की करीब दूर और पास की 3 तस्वीरें सांझा करते हुए बाघ होने की पुष्टि की है। इससे आस-पास के लोगों में भय का माहौल हो भी हो गया है। कुछ सालों पहले बादशाहपुर कस्बे के घनी आबादी वाले क्षेत्र में भी अचानक एक बाघ आ जाने से कई लोगों घायल हो गये थे जिसे पकड़ने में वन विभाग और प्रशासन के पसीने छुट गये थे। इस तरह से अचानक पहाड़ियों में राहगीरों को बाघ दिखाई देने पर वे अवाक रह गए। बाघ दूर चले जाने पर राहगीर डरते हुए आगे बढ़े वही जानकारी के अनुसार प्रशासन को भी इस बात की सुचना दे दी गई है।
Comments are closed.