[post-views]

हिमालयन रेस साईकिलिंग में गुरुग्राम की अनुपमा रही प्रथम

88

 9वीं हीरो स्प्रिंट एमटीबी साईकिलिंग हिमालयन रेस प्रतियोगता शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलेंकर के नेतृत्व में  9 अक्टूबर को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम सहित 22 शहरों के 100 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। गुरुग्राम के अशोका इंटरनेशनल स्कूल की सहायक निर्देशक अनुपमा चौहान ने 41 वर्ष की उम्र में भी जज्बा दिखाते हुए महिला एकल वर्ग में सब से कम समय में 3200 मीटर की ऊँचाई साईकिल द्वारा तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुपमा चौहान ने दिविजा सूद को प्रतियोगिता में जबरदस्त मात दी। डायरेक्टर अशोक यादव का कहना है कि 41 की उम्र में भी इनके हौसले व साहस को देखकर सभी अचंभित रह गए। प्रतियोगिता का समापन अत्यंत हर्षोउल्लास के साथ रविवार को किया गया था। उन्होंने कहा कि अनुपमा की जीत का यह पल और समय अशोका इंटरनेशनल स्कूल व गुरुग्राम के लिए यह बहुत गर्व की बात है। जिसके लिए विद्यालय में अनुपमा चौहान का भव्य स्वागत किया गया। अपने वक्तव्य में अनुपमा चौहान ने कहा कि अपने विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए अधिक से अधिक बच्चों को प्रेरित किया जाए, जिससे बच्चों का चहुँमुखी विकास हो सके और महिलाओं का आत्मविश्वास दृढ़ हो। प्रधानाचार्य शशि यादव ने कहा कि साईकिलिंग प्रतियोगिता के लिए अशोका इंटरनेशनल स्कुल के बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी इस काबिल बनाया जाए कि वह आगे चलकर इन प्रतियोगता में भाग ले और अपने स्कूल और गुरुग्राम शहर का नाम रोशन कर दिखाएँ। उन्होंने कहा कि जब अनुपमा चौहान 41 वर्ष की उम्र में भी इस प्रतियोगता में प्रथम आ सकती है तो गुरुग्राम से आज के युवा आगामी प्रतियोगता में प्रथम क्यों नही आ सकते, इसके लिए उन्हें अभी से कड़े अभ्यास और मेहनत की जरूरत है। 2019 में अनुपमा इस प्रतियोगता में तीसरे स्थान पर रही, लेकिन दूसरी पारी खेलते हुए इस बार अनुपमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हें वह बधाई देती है।

Comments are closed.