[post-views]

सदन की बैठक में आरती यादव ने उठाये अहम मुद्दे, कमिश्नर ने दिया आश्वासन

43

नगर निगम वार्ड 32 से नि.पार्षद आरती यादव ने खुलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को निगम आयुक्त मुकेश आहूजा के समक्ष रखें और कमिश्नर द्वारा मौके पर ही अधिकारीयों से जबाव तलब किये गये। सदन की बैठक में आरती यादव ने कहा कि सुशांत लोक के सामुदायिक भवन की जंजर हालातों से स्थानीय लोग काफी खफा है और काफी दिनों से उसको दोबारा से बनाने की मांग उठा रहे है, जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, जिस पर अधिकारीयों ने जवाब देते हुए जनवरी 22 में सामुदायिक भवन कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया। वही रामलीला मैदान के सोंद्रियकरण तथा सेक्टर 45 के पार्कों के चारों तरफ टाइल लगवाने व सुशांत लोक सनसिटी में फोगिंग कराने जेसे अहम मुद्दे रखें। उन्होंने कहा कि हाल ही में डेंगू के 100 मामलों से स्थानीय निवासियों को बड़ी चिंता हो रही है, जिस पर कार्य होना चाहिए, इसके लिए कमिश्नर ने अगले 3 दिनों में फोगिग के निर्देश दिए। वही उनके वार्ड में ठीक से कार्य नही करने वाली कम्पनियों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये।

Comments are closed.