[post-views]

आंदोलन में मारे गये हिन्दुओं को हिन्दू सेना ने दी श्रधांजलि

46

लखीमपुर खीरी तथा अन्य जगहों पर आन्दोलन की आड़ में मारे गये हिन्दुओं को आज हिन्दू सेना द्वारा गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर श्रधांजलि अर्पित की। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कविता की दो लाइनों में बोलते हुए कहा कि ठहरे न पाँव जमीं पे आज, उसके जाने का जो पैग़ाम आया, ख्वाबों को उसके पंख लगा ही था, फिर क्यों उसे यमराज लेने आया। उन्होंने कहा कि आन्दोलन की आड़ में जिस तरह से हिन्दुओं को मारा गया उसकी हत्या को लेकर कोई बात नही कर रहा है, उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में लिंचिंग के तहत मारे गये उन हिन्दुओं की हत्या पर भी पुलिस कार्यवाही करते हुए उनके परिवार वालों को न्याय दिलाने का कार्य करे, कानून सभी के लिए एक सामान रूप है तो उन्हें हत्यारों पर कार्यवाही क्यों नही हो रही। देश में आन्दोलन के नाम पर हो रही हत्याएं कही न कही देश में अशांति के माहौल की तरफ बढ़ रहा है, जिस पर अंकुश लगाना चाहिए। यदि इसी तरह सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बर्बर हत्या ने देश को हिलाकर रख दिया है। किस तरह से एक व्यक्ति को काट दिया जाता है जोकि अन्यंत निंदनीय है। इनके हत्यारों को फांसी की संजा होनी चाहिए। उन मृतकों की मौत पर आज हिन्दू सेना द्वारा गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर कुलदीप ठाकुर, नीरज धनकोट, सन्नी राजपूत शीतला कॉलोनी, प्रवीन राघव, अमृत राघव पलरा, नवीन खटोला सहित सेकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Comments are closed.