नवमी के शुभ अवसर पर शिव शंकर रामलीला कमेटी बादशाहपुर ने जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा गुरुग्राम मुकेश यादव जैलदार और उनकी टीम को शीतला माता का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मुकेश जैलदार के साथ रमेश बैनिवाल मण्डल उपाध्यक्ष, मनोज तंवर मण्डल अध्यक्ष, जयपाल राघव मण्डल महामंत्री, दिनेश कुमार, कृष्ण, दिनेश यादव उपस्थित रहे। सभी गणमान्य लोगों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मुकेश जैलदार द्वारा रामलीला कमेटी को आर्थिक और सामाजिक सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुकेश यादव जैलदार ने भी रामलीला कमेटी को उन्हे सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी वह कमेटी को यथासंभव सामाजिक और आर्थिक सहायता पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर जैलदार ने कहा कि हमे भगवान राम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अपने पिता के दिये हुए वचन की पालना करते हुए राजपाट को त्याग कर चौदह वर्ष के वनवास पर चले गये। भगवान होते हुए भी एक पुत्र ओर राजा का क्या धर्म होता है यह एक मिशाल कायम की। धर्म का साथ दिया ओर अधर्मी का विनाश किया। हर गांव और मोहल्ले में सप्ताह में एक बार जागरण के माध्यम से हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाना चाहिए। इस माध्यम से लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरुक रहने के लिए प्रेरित किया और भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। हिन्दू धर्म ही है जो सभी को सुखी और निरोगी की कामना करता है।
Comments are closed.