[post-views]

दीपावली पर मिलावटी मिठाईयों के करोबार पर हिन्दू सेना की चेतावनी, दुकानदारों से की अपील

46

बादशाहपुर, 29 अक्टूबर (अजय) : दीपावली के पर गुरुग्राम जिले में लाखों रुपये की मिठाइयों का कारोबार होता है। मांग बढ़ने पर कारोबारी इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करते हैं। कई कारोबारी इसके लिए बाहर से मिठाई मंगवाते हैं, जोकि काफी घटिया सामग्री से बनकर तैयार होती है। यह मिठाई आम लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होती है। इसको खाने से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार मिलावटी खोआ से बनी सूखी मिठाई का कारोबार पूरे जिले में फैला हुआ है। पैकेट बंद मिठाई मेवात, यूपी, राजस्थान से यहां पहुंचती है। जिले में बड़ी संख्या में लोग इस कारोबार से जुड़े हैं, जो छोटे बड़े दुकानदारों से आर्डर लेकर मिलावटी मिठाई की आपूर्ति करते हैं। खासकर त्योहार के इस मौसम मिलावटी कारोबारी पहले से पर्याप्त मात्रा में मिलावटी मिठाई का स्टाक रखते हैं। आर्डर मिलते ही इसकी आपूर्ति तत्काल दुकानदारों को कर दी जाती है, जोकि सेहत के लिए खतरनाक है मिलावटी मिठाई त्योहार के सीजन में मिठाई बड़ी तादात में बनती है। इसलिए ज्यादा मिलावट की आशंका होती है। चिकित्सकों का कहना है त्योहार के समय मिठाई का इस्तेमाल करने या उन्हें खाने से बचना ही सही उपाय है। मिलावटी खाद्य सामग्री का प्रयोग करने से लिवर और किडनी को प्रभावित हो सकती है। साथ ही अन्य बीमारी भी पैदा होती है।

हिन्दू सेना की चेतावनी :

जिले के लोगों की स्वास्थ्य पर चिंता करते हुए हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव कहते है कि शहर में सभी दुकानदार मिलावटी मिठाई नही बेचते, कुछ दुकानदार मिलावटी मिठाइयों का कारोबार करके लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते है, इसके लिए उन्होंने जगह-जगह दुकानदारों से अपील करते हुए मिलावटी मिठाई बेचने से बचने की अपील करते हुए सार्वजनिक चेतावनी दी है कि यदि कोई ऐसा करता पाया गया उसकी दूकान बंद कराने का कार्य हिन्दू सेना करेगी, सुरजीत यादव ने सम्बधित प्रशासनिक अधिकारीयों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन बारीकी से मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर नजर रखे और उन पर सख्त कार्यवाही करें, ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।

सुरजीत यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिन्दू सेना।

फोटो : सुरजीत यादव

Comments are closed.