[post-views]

निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निचे दौड़ रहा ट्रेफिक, हादसे को निमन्त्रण

53

सोहना रोड बादशाहपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निचे ही ट्रेफिक दौड़ रहा है, जिस पर स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कोई भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा जताया है। निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण कार्यो के निचे किसी प्रकार की कोई बेरिकेटिंग ही की गई है, जिससे निर्माणाधीन कम्पनी की लापरवाही सीधे-सीधे किसी बड़े हादसे को निमन्त्रण दे रही है। कस्बे में बाजार के पास तो हालत यह है कि यदि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान कुछ भी उपर से गिरा तो वाहन चालक को अपनी गाड़ी में भारी नुकशान के साथ-साथ जान माल की हानि भी उठानी पड़ सकती है। इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, यह जगह काफी भिड़ी और सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली है। इस जगह की तस्वीरें पंजाब केसरी द्वारा नेशनल हाइवे के अधिकारीयों से सांझा की गई, जिसके बाद जांच टीम मौके पर भेजी गई।

फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से हो चूका है हादसा :

ज्ञात होकि इस फ्लाईओवर के निर्माण में साउथसिटी के पास फ्लाईओवर निर्माण के दौरान ही दो पिलरों के बिच का पूरा हिस्सा गिर गया था। हालाकि इस दौरान इसके निचे से किसी प्रकार का कोई आवागमन नही था, जिसकी वजह से कोई जानमाल की हानि नही हुई थी। इस हादसे पर कई तरह की प्रतिकिया सामने आई थी, जिसकी वजह से काफी दिनों तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य बिच में ही रुका रहा था।

अधिकारी वर्जन :

निर्माणाधीन फ्लाईओवर विंग लगाने के दौरान बेरिकेटिंग की जाती है, जब भी यहाँ विंग लगाई जायेगी, तो बेरिकेटिंग की जायेगी। यहाँ अभी विंग नही लगाये जा रहे है। यदि सुरक्षा की दृष्टि से फिर भी कोई दिक्कत या परेशानी है, तो उसकी जांच कराई जायेगी। इसकी जांच के लिए साइट टीम को सूचित कर दिया गया है।

विकास मित्तल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नेशनल हाइवे

Comments are closed.