[post-views]

सरकारी योजना लाभ देने के लिए 69 हजार की ठग्गी का शिकार बने दिहाड़ी मजदूर

92

गुरुग्राम शहर में दिन-प्रतिदिन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आधार बैंक खाते से लिंक होने के चलते इन दिनों कम पढ़े लिखे लोगों का ठगी का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। ठगी का एक और नया मामला गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में देखने को मिला, जहां एक दिहाड़ीदार मजदूर को साइबर कैफे के संचालक द्वारा सरकारी योजना के तहत भत्ता दिलाने को लेकर कई बार आधार के माध्यम अंगूठा मशीन पर लगवाकर ठग्गी की गई। इस दौरान साइबर कैफे संचालक द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर टिंकू को कई बार बुलाया गया, जितनी बार उसके द्वारा अंगूठा लगाया गया, उतनी बार उसके खाते से पैसे कट गए। टिंकू को इस मामले का तब पता चला जब वह बैंक से घर खर्च के लिए पैसे निकासी के लिए बैंक पहुंचा। बैंक प्रबंधक द्वारा जब उसे बताया गया कि उसके खाते में पैसे नहीं है और स्टेटमेंट निकाली गई तो ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा 3-3 हजार 3 बार व 10-10 हजार 6 बार पैसों की निकासी कर दिहाड़ीदार मजदूर का पूरा खाता साफ कर दिया। इस मामले में बैंक प्रबंधक द्वारा इसकी शिकायत संबंधित थाने में देने की बात कही गई। जिसके बाद मजदूर बादशाहपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। पंजाब केसरी से बात करते हुए मजदूर टिंकू ने बताया कि उनकी जीवन भर की कमाई इस खाते में थी, जिसको ठग्गी द्वारा चालाकी से निकाल लिया गया। इस मामले में बादशाहपुर स्थित एक साइबर कैफे संचालक पर उनके द्वारा आरोप लगाए गए है कि साइबर कैफे चालक ने ही उनके खाते से ठगी की है। जिसके खिलाफ व पुलिस में शिकायत करेंगे।

Comments are closed.