दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब-डिविजन के अंतर्गत इन दिनों बिजली उपभोक्ताओं को दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। क्षेत्र में बिजली बिलों में आ रही त्रुटियों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। एक तरफ विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पहले माह करीब 170 यूनिट के लिए 1 हजार रूपये भुगतान कराया जाता है तो वही अगले बिल में उपभोक्ता को करीब 6 हजार यूनिट का 45 हजार रूपये बिल बनाकर थमा दिया जाता है। जिसे देखकर उपभोक्ता के होश उड़ जाते है। कार्यालय में नवम्बर माह का बिल ठीक कराने पहुंचा उपभोक्ता ने बताया कि उनका पिछले माह बिल करीब 1 हजार रूपये आया था और इस बार 45 हजार रूपये आया है, जोकि गलत है। इसके लिए उसने कार्यालय में शिकायत देते हुए ठीक कराने की गुहार लगाई। इस मामले में सवाल यह खड़ा होता है कि बिजली निगम की लापरवाही का खामियाजा आखिर उपभोक्ता क्यों भुगते, इससे साफ़ पता चलता है कि कुछ कर्मचारियों की वजह से बिजली निगम का कार्य तो बढ़ता है साथी ही उपभोक्ताओं को भी बिना वजह कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते है। ऐसे में बेलगाम हो चुके बिजली निगम के कर्मचारी कही न कही अपने कार्यो में लापरवाही दिखाकर ठीक तरह से कार्य नही कर रहे है। आये दिन बादशाहपुर कस्बे सहित आस-पास के गाँव में भी रीडिंग सही नही लेने से बिजली बिलों में लगातार त्रुटियाँ बढ़ रही है। जिसके लिए उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में जब बिजली निगम के एस.डी.ओ. हितेश अग्रवाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा को मामला है तो उस बिल को ठीक कराने का कार्य किया जाएगा और उपभोक्ता को राहत दी जायेगी।
Comments are closed.