[post-views]

झाड़सा में स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का अभय चौटाला ने किया उद्घाटन

97

हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय ओलम्पिक संघ के पूर्व अध्यक्ष एंव इंडियन नैशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला कार्यक्रम उदघाटन के अवसर पर पंहुचे। यह चैम्पियनशिप गुड़गांव के गांव झाड़सा स्थित अमर शहीद चौधरी बख्तावर सिंह ठाकरान खेल स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें 340 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता जिला वेटलिफ्टिंग एसोशियसन गुड़गांव द्वारा आयोजित की गई। जिसमें यूथ, जुनियर व सीनियर की 340 महिला व पुरूष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप के उदघाटन के उपरान्त प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए चौटाला ने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खेल जगत में हरियाणा प्रदेश देश में नम्बर वन है। यहां के खिलाड़ी हर बार होने वाले खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि वेटलिफ्टिंग एक पावर गेम है। यह एक ऐसा स्पोर्ट है, जहां खिलाड़ी भारी-भरकम वेट उठाते हैं जो कि स्टील बार से जुड़ी होती है। इसे बारबेल भी कहते हैं। इस गेम के लिए टफ बॉडी, स्किल और ताकत की जरूरत होती है। चौटाला ने आये हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए कहा कि अच्छी लगन व मेहनत से अपने मुकाम तक पंहुचे, जिससे आने वाली युवा पीढी भी खेलों की ओर अपना ध्यान लगा सके। इस अवसर पर हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के चेयरमैन रविन्द्र कुमार, महासचिव अरूण ठाकरान, भारतीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के ऑब्जर्वर सुनिल कुमार, कुलदीप ठाकराण, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज ठाकरान, राष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल सोलंकी, इनेलो प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर, गंगाराम, रामफल मैम्बर, जयभगवान ठाकरान, पूर्व राष्ट्रीय स्तरीय वेटलिफ्टर एवं कैशियर मनीष शर्मा, बलजीत सिंह, आयोजक सचिव अनिल यादव, विजयपाल यादव, ललित यादव, भूपेन्द्र यादव, प्रदीप ठाकराण सहित खिलाड़ी एंव खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Comments are closed.