[post-views]

राव गंगाबिशन सीडी फाउंडेशन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

51

सी.डी. इंटरनेशनल स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन सीडी ग्रुप के फाउंडर राव गंगाबिशन की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में राव गंगाबिशन सीडी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया। जीवन को बचाने में रक्तदान की एक-एक बूंद कीमती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीडी ग्रुप ऑफ स्कूल के फाउंडर स्वर्गीय राव गंगाबिशन की 98वीं जयंती राव गंगा बिशन सी डी फाउंडेशन ने आज रक्तदान शिविर का आयोजन करके मनाई। यह रक्तदान शिविर सीडी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 71 में आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहताश बेदी रहे। इस रक्तदान  शिविर के मुख्य अतिथि रोहताश बेदी ने श्रद्धांजलि स्वरूप राव गंगाबिशन के चित्र के सम्मुख दीपक जलाकर व पुष्प अर्पण किया। सीडी ग्रुप की चेयरपर्सन रेखा यादव ने रोहताश बेदी के साथ रीबन काटकर शिविर का औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर रोहताश बेदी ने बताया कि स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव व चेयरपर्सन रेखा यादव ने निसहाय लोलों हेतु यह रक्तदान शिविर लगवाया है। यशपाल यादव ने शहीद राज खटाना के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने की पेशकश की थी तथा कोरोना काल स्कूल के जिन विद्यार्थियों के माता या पिता का निधन हो गया, उनकी 12वीं कक्षा तक निशुल्क पढ़ाने का निर्णय भी सरहानीय है। रोहताश ने डॉक्टर की टीम को पौधे भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंजू यादव वाईस प्रिंसिपल, शशि शर्मा सीनियर कॉर्डिनेटर, रेणु जांगड़ा, स्मार्ट किड्स की संचालिका रेणु यादव, प्रवीण यादव, शरद तिवारी, विजय कुंवर, परितोष संदीप आदि ने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। रेखा यादव ने रोहताश बेदी को पौधा भेट कर स्वागत किया। रेखा यादव ने सभी रक्तदाताओं, सरकारी ब्लड बैंक की टीम व आयोजन सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.