[post-views]

आपदा राहत स्वयं सेवकों की बैठक में भाजपा नेताओं ने लिए अहम निर्णय

51

देर सायं भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत स्वयं सेवकों की बैठक जिला कार्यालय सेक्टर 10ए गुरुग्राम में संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत एवं सहयोग विभाग के जिला स्वयंसेवकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से हिसार से विधायक व आपदा राहत एवं सहयोग विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ कमल गुप्ता उपस्थित रहे। साथ प्रदेश में उपाध्यक्ष संतोष यादव भी उपस्थित रही। डॉ कमल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर एक महिला एवं एक पुरुष किसी भी आपदा के दौरान स्वयंसेवक के रूप में लोगों के बीच में रहेंगे। वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना यह स्वयं सेवक अपने-अपने बूथों में लोगों के बीच जाकर सभी को कोरोना की वैक्सीन लगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेकों योजनाओं जैसे लाडली योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व वंदन योजना, इत्यादि लागू करके महिलाओं व किशोरियों को शिक्षा के माध्यम से जागृत करके लिंगानुपात में सुधार किया। हरियाणा भाजपा महिला मोर्चा ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की ओर सार्थक कदम उठाया। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, अभियान के 2 जिले गुरुग्राम एवं नूंह के प्रभारी अनिल गंडास, बोधराज सीकरी,अलीशा तोमर, निधि मल्होत्रा, यादराम जोया, सोनाली मित्रा, अजीत यादव, सुंदरी खत्री, विधु कालरा, अलका सचदेवा, सहित सभी मंडलों से स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Comments are closed.