[post-views]

आर.डब्लू.ए. ने सरकारी पैसे का रोड निर्माण में दुरुपयोग के लगाये गम्भीर आरोप

146

गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के द्वारा सेक्टर 110,110ए व 112, 113 के रोड को घनी आबादी के बीच 84 मीटर चौड़ीकरण करने के इस्तेमाल के खर्च पर गम्भीर आरोप आर.डब्लू.ए. द्वारा लगाये जा रहे है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए आर.डब्लू.ए. राकेश राणा ने बताया कि रोड को चौड़ा करने के लिए एक सिरे पर रोड 15 मीटर है, जिसके बाद रोड का साइज 84 मीटर हो जाता है, आगे चलकर बजघेडा में 30 मीटर बन जाता है। यही नही 84 मीटर के बाद 24 मीटर रोड बनाना  यह सब गोलमाल नजर आ रहा है। इसमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मंशा साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जब इस रोड का फायदा आम जनता को ही नही होने वाला है, तो विभाग इस रोड को बनाकर किसको फायदा पहुंचाने वाला है, इस बाद का खुलासा होना चाहिए। इसी मामले को गम्भीरता से लेते हुए साईं कुंज आर.डब्लू.ए, आरडब्लूए न्यू पालम विहार फेस 2, आरडब्लूए बजघेडा एवं लगभग 4 किलोमीटर लंबे इस रोड के सभी पीड़ित परिवार वालों ने मिलकर बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

  विधायक से लोगों ने कहा कि जब सभी लोगों का एक ही मत है, कि इस रोड को बीन के आकार में बनाया जा रहा है तो इसका फायदा क्या होगा। राकेश राणा ने कहा कि इस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जुलाई 2012 में तत्कालीन स्पेशल सेक्रेट्री टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके साफ़ कर दिया था कि इस रोड को निकाल पाना संभव नहीं है, जबकि माननीय उच्च न्यायालय और उत्तम न्यायालय में इस रोड को लेकर मामला विचाराधीन है। बावजूद इसके फिर भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग इस रोड के पीछे क्यों पड़ा हुआ है, जबकि यह रोड मौके पर वर्तमान में आज भी कहीं 30 मीटर और कहीं 54 मीटर उपलब्ध है।

Comments are closed.