[post-views]

40 लाख कोरोनारोधी टीकाकरण पूरा होने पर शहरवासियों ने ली राहत की सांस

40

गुरुग्राम में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोनारोधी टीका लगने के बाद शहर के लोग राहत भरी सांस ले रहे है। टीकाकरण के इतने बड़े अभियान के बाद अब कोरोना से लड़ने के लिए सुरक्षा का बड़ा कवच शहर के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के बाद मिल चूका है। उक्त विषय में लोगों से बातचीत के दौरान शहर के निवासी बेगराज यादव, संजय डंग, जोगिन्द्र यादव, कृष्ण गुर्जर, इंद्रजीत यादव, कुलदीप यादव ने कहा कि शहर को बड़ा सुरक्षा कवच मिल चूका है, लेकिन अभी भी जिन लोगों को वैक्सीन नही लगी है उनसे वह अपील करते है कि जल्द से जल्द अपनी वैक्सीन लगवाये और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें। शहर में चालीस लाख कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य टीम ने चालीस लाख का आंकड़ा पार कर लिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में 40,18,749 टीके लगाए जा चुके हैं। शनिवार को भी 129 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया और 26,548 लोगों को टीके लगाए गए। इसमें 5462 लोगों को पहला और 21086 को दूसरा टीका लगाया। हाल के दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान तेज किया और सात दिन में एक लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है। उनकी अपील है जिसने पहला या दूसरा टीका नहीं लगवाया है वो जल्द लगवा लें।

Comments are closed.