[post-views]

मानेसर वाटिका बिल्डर की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त से मिले सोसाइटी के लोग

65

मानेसर नगर निगम क्षेत्र में स्थित वाटिका सोसाइटी के लोग वाटिका बिल्डर के खिलाफ जिला उपायुक्त यश गर्ग से मिले और बैठक करते हुए अपनी समस्याओं को रखा। उक्त विषय में जानकारी देते हुए समाज सेवी रवि कुमार बताया कि आज वह अमन कुमार वरिष्ठ नागरिक फेडरेशन के अध्यक्ष एस.एल. सिंगला की अगुवाई में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में वाटिका बिल्डर की मनमानी और ग़लत कामों के खिलाफ सयुंक्त बैठक की। जिसमें सीनियर टाउन कंट्री प्लानर डीटीपीई आर.एस. भाट व वाटिका लिमिटेड के सीनियर मैनेजर बक्शी, वाटिका के.ब्लॉक आर.डब्लू. प्रेसिडेंट लोकेश यादव, करतार सिंह, जेपी शर्मा, सी.बी.मित्तल व समस्त वाटिका इंडिया नेक्स्ट आर.डब्लू.ए. शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य बिंदु बिना ओ.सी. के मकानो की पज़ेशन देना, धर्मिक स्थल की जगह ना देना,  क्लब हाउस की जगह को न बनाना, मकानों की छत को बंद करना और उसको बेचना, सीसीटीवी कैमरा पर्याप्त ना होना, बिना रेरा के प्रॉपर्टी का अलॉट्मेंट करना, मनमानी रूप से मरमत चार्ज वसूलने जेसी समस्याएं शामिल थी।

  रवि ने बताया कि उपायुक्त यश गर्ग ने सभी मुद्दों के ऊपर वाटिका को 15 दिन में काम शुरू करके रिप्लाई देने का आदेश दिया है। एस.टी.पी.  संजीव मान व डीटीपीई आर.एस. भाट की देखरेख में सभी कार्य किए जाएँगे और 10 दिन में इनको वाटिका बिल्डर अपनी रिपोर्ट देगा। जिसके बाद उपायुक्त द्वारा मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। समाजसेवी रवि कुमार ने कहा की वह समाज की सभी समस्याओं को तब तक उठाते रहेंगे, जब तक बिल्डर, सरकार और प्रशासन की तरफ़ से उनका समाधान ना हो जाये।

Comments are closed.