[post-views]

प्रभारी कमल यादव ने अटल जन्मदिवस पर मनाया सुशासन दिवस

156

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती चरखी दादरी के प्रभारी कमल यादव ने बादशाहपुर विधानसभा के बूथ नम्बर 171 पर सुशासन दिवस के रूप में मानते हुए उन्हें शत शत नमन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व ज़िला प्रभारी चरखी दादरी कमल यादव के नेतृत्व में खेडकी दौला मंडल बूथ 171,172,179 के नेतृत्व में सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये। अटल बिहारी का जन्मदिन मानने के लिए नरेश कटारिया, टिंकू कुमार, भोला सिंह सहित सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कमल यादव ने अपने सम्बोधन में अटल बिहारी के व्यक्तित्व के बारे में भी बताया। अंत में सभी ने अटल की कविता पाँवो के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएँ, निज हाथों में हँसते हँसते, आग लगाकर जलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा, बाँधाए आती है आए, घिरे प्रलय की घोर घटाएँ को याद किया।

Comments are closed.