[post-views]

दांतों की समस्या को हल्के में न लें मरीज : डॉ. मनदीप

41

बादशाहपुर, 26 दिसम्बर (अजय) : दांत शरीर के प्रमुख अंग में शामिल हैं। दांतों में समस्या होने से लोग न ढंग से खाना खा सकते हैं और न ही शीतल पेय पदार्थ का सेवन कर पाते हैं। दांतों में होने वाली बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें क्योंकि जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। उक्त बातें गुरुग्राम के स्माइल प्लस डेंटल क्लीनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.मनदीप यादव ने मरीजों से उपचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दांत में दर्द होना एक आम समस्या है लेकिन कभी-कभी इसका दर्द असहनीय हो जाता है। दांत के दर्द से कई बार चेहरे पर सूजन आ जाती है और सिर में भी दर्द होने लगता है। आमतौर पर दांतों में दर्द ज्यादा गरम या ठण्डा खाना खाने, दांतों की सफाई ना रखने, कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों के कमजोर होने से होता है। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित सुबह व शाम ब्रश करना चाहिए। हफ्ते में एक दिन गुनगुने पानी से कुल्ला जरुर करें। जंक फूड का सेवन कम से कम करें और करने के बाद ब्रश करें। कभी भी दांतों में तकलीफ होने पर किसी भी दर्द को हल्के में नही लेना चाहिए और बिना चिकित्सक परामर्श के कोई भी दवा नही खानी चाहिए।

दंत रोगों के लिए चिकित्सक के सुझाव :

आम तौर पर दांतों में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए डॉ. मनदीप ने कहा कि रात को सोते समय ब्रश जरूर करें। बाजार से माउथवाश लेकर उससे कुल्ला करें निश्चित रूप से दाँतों को बिमारी से बचा जा सकता है। दांतों व मसूड़ों के बीच गंदगी जमा हो जाने के कारण पायरिया लग जाता है। यदि तंबाकू का सेवन करते हैं तो उसे बंद कर दें। तत्काल किसी चिकित्सक से मिलकर परामर्श लें। ज्यादातर दांतों की नसों के कमजोर हो जाने पर दांतों में दर्द की समस्यां बनती है। दांतों में दर्द होने पर किसी भी दंत रोग चिकित्सक से तत्काल दांतों का एक्सरे कराएं और चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराएं। देरी करने पर समस्या बढ़ जाएगी

Comments are closed.