[post-views]

घाटा से वाटिका चौक सिग्नल फ्री ट्रैफिक जल्द करने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

65

बादशाहपुर, 31 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम के साउथ सिटी सोसाइटी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व् पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर एवं लीलू सरपंच नाथूपुर सहित अन्य लोगों ने भव्य स्वागत कर अपनी कुछ समस्याओं को भी रखा, जिन्हें पूरा करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया। राकेश यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित घाटा से वाटिका चौक तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक करने का कार्य जल्द कराने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य जल्द कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री द्वारा लीलू सरपंच को व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन की बधाई दी व उनके कार्यो की प्रशंसा भी की। राकेश यादव ने बताया कि फरीदाबाद रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को शहर के अंदरूनी हिस्से से बचाने के लिए बनाए गए सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) के विस्तार की कवायद शुरू होने जा रही है। पहले इसे चार लेन का बनाया गया था, अब इसे छह लेन का बनाया जाएगा। फरीदाबाद रोड पर घाटा गांव से बादशाहपुर रोड पर वाटिका चौक तक आठ किलोमीटर लंबे इस पैकेज को पूरी तरह सिग्नल फ्री बनाने की पूरी तैयारी पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह के कार्यकाल में प्रस्तावित है। जानकारी के अनुसार इस रूठ के बिच तीन फ्लाईओवर और दो अंडरपास बनाए जाने का प्रस्ताव है, जिससे वाहन चालक बिना रुके इस पर सरपट दौड़ सकें। इस कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, होम डेवलपर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नरेद्र यादव सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

फोटो : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत करते हुए राकेश लीलू व् अन्य।

Comments are closed.