31 दिसम्बर पार्टी की संध्या के दौरान नशेड़ियों की पार्टी का इंतजाम कर रहे ड्रग पैडलर्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एचएसएनसीबी प्रमुख एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देश पर एचएसएनसीबी इकाई गुरुग्राम की विशेष टीम ने ए.सी.पी. विष्णु प्रसाद के नेर्त्तिव में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक नाइजीरियाई को 10 ग्राम कोकीन करीब साढ़े पांच लाख रूपये की कीमत के माल के साथ स्मैक कंट्राबेंड के साथ पकड़ा। आरोपी एचएसएनसीबी की हिरासत में है जिसे अदालत में पेश कर आगे की जांच के लिए रिमांड माँगा जाएगा। एचएसएनसीबी इकाई गुरुग्राम की एक विशेष टीम ने गुरुग्राम में ड्रग पैडलर्स की बड़ी सांठगांठ को तोड़ते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बड़ी कामयाबी पाई है। वही एक और अन्य मामले में एचएसएनसीबी टीम ने एफआईआर नंबर 536 में यू.एस एनडीपीएस थाना पटौदी गुरुग्राम में मामला दर्ज करते हुए 640 ग्राम गांजा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसमे दो लोग हेमंत पुत्र जसवंत निवासी लोहाचबका, मनोज पुत्र जगत सिंह निवासी लोहचबका को गिरफ्तार किया है। न्यू इयर की पार्टी को रंगीन करने वालों के खिलाफ एचएसएनसीबी विभाग ने बड़ी कार्यवाही की उन्होंने इस दौरान काफी जगह रेड करते हुए बारीकी से काफी जगह जगह नजर रखी ताकि गुरुग्राम में ड्रग पैडलर्स पर शिकंजा कसा जा सके।
Comments are closed.