[post-views]

गुरुग्राम के प्रतिभाशाली बच्चों को जिला अध्यक्ष ने घर जाकर किया सम्मानित

137

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया गुरुग्राम जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक गांव खेड़की माजरा निवासी रमेश सिसोदिया की पुत्री पूजा सिसोदिया के मेजर बनने पर उनके घर जाकर माला पहना कर सम्मानित किया। वही भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य निधि कोटिया की सुपुत्री शतरंज खिलाड़ी तनिष्का कोटिया और रिद्धिका कोटिया ने हरियाणा राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार जीतने व राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में चयन होने पर भाजपा हरियाणा के महामंत्री (संगठन) रविन्द्र राजू व जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने घर जाकर दोनों बहनों का स्वागत किया। इसके साथ ही जिला महामंत्री मनीष गाडौली के दोनों बेटों को 59वें राष्ट्रीय रोलर हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा जूनियर टीम में हरशांत को गोल्ड मेडल व हरियाणा सब-जूनियर टीम में सिद्धांत को कांस्य पदक जीतने पर दोनों बच्चों को घर जाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि कल तक घर की चारदीवारी में रहने वाली नारी आज घर की दहलीज के बाहर भी अपने सपने देख सकने  के काबिल हुई है। शिक्षा नई राह और बदलने की दृष्टिकोण की वजह से नारी आज एक शक्ति के रूप में उभर रही है। नारी आज के बदलते परिवेश में जिस तरह पुरुष वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। यह समाज के लिए गर्व की बात है, इस दौरान जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी उपस्थित रहे।

Comments are closed.