[post-views]

पीएम सुरक्षा में हुई चुक से कांग्रेस पर हमलावर भाजपाई

53

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रोकने से सुरक्षा में हुई चुक पर कांग्रेस की चन्नी सरकार पर भाजपाई हमलावर है। कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा नेता देविन्द्र शिकोपुर, निशांत राघव, प्रवीन त्यागी, राकेश यादव, अजित नाहरपुर, नीरज यादव ने कहा कि चन्नी सरकार की वजह से देश के प्रधानमंत्री की जान खतरे में आई, जिसके लिए चन्नी सरकार को अपने पद पर रहने का कोई हक नही है, अपनी जिम्मेदारी नही निभाने तथा लापरवाही को देखते हुए चन्नी सरकार को इस्तीफा देना चाहिए और कांग्रेस को पीएम सुरक्षा में हुई चुक के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। ज्ञात होकि पंजाब के बार्डर जिले फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी को खतरे में डालने के कारण उनकी प्रस्तावित रैली को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद कर दिया गया। भाजपाईयो ने कहा कि फिरोजपुर के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 22 किमी दूर प्यारे आना फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। हल्की बारिश के बीच रोड को आगे से प्रदर्शनकारियों ने ब्लाक कर रखा था। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव फूले रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत यहां से प्रधानमंत्री बठिंडा की ओर लौट गए। पीएम का काफिला फरीदकोट में भी कुछ देर जाम में फंसा रहा। आननफानन में लौट पीएम मोदी के काफिले को सड़क पर देख स्थानीय लोग दंग रह गए।

Comments are closed.