बादशाहपुर, 17 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम में जहां समस्यां होने पर लोगों की सुनवाई नही होती थी, आज उन समस्याओं पर तुरंत एक्शन लेने के लिए विधायक राकेश दौलताबाद एक्टिव नजर आ रहे है। कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन एवं बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद ने ईकबालपुर से खेड़ा झांझरोला की पानी की पाइप लाइन को लोगों की शिकायत मिलने के बाद दुरुस्त कराकर लोगों को बड़ी राहत देने का कार्य किया है। इस जगह जलभराव वाले खेतों के बीच टूटी हुई पेयजल लाइन के चलते लोगों को पानी नही मिल रहा था। विधायक द्वारा पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को निर्देश देते हुए पानी की पाइप लाइन तुरंत दुरुस्त कराया। पेयजल लाइन ठीक होने पर स्थानीय ग्रामवासियों ने विधायक का उनके कार्यालय पहुंचकर उनका व पब्लिक हेल्थ की पूरी टीम का आभार जताया।
क्या कहते है विधायक :
लोगों की समस्याओं को अधिकारीयों द्वारा तुरंत सुना जाना चाहिए, इसके लिए यदि कोई अधिकारी नही सुनते तो वह इन्ही कार्यो को कराने के लिए ही लोगों के समर्थन से विधायक बने है। लोगों की समस्याओं को तुरंत दुरुस्त कराना ही उनका विधायक धर्म है। अब अधिकारीयों की लापरवाही बिलकुल बर्दास्त नही की जायेगी, उन्होंने कहा कि लोगों के कार्य अधिकारीयों को बिना उनके संज्ञान में शिकायत आने से पहले दुरुस्त हो जाना चाहिए, अगर ऐसा नही होता तो उस पर कार्यवाही जरुर कराई जायेगी।
राकेश दौलताबाद, चेयरमैन कृषि उद्योग निगम एवं विधायक
Comments are closed.