[post-views]

वित्त मंत्री से आम बजट में लोगों ने जताई राहत की उम्मीदें

39

केंद सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश करेंगी, इस बजट में लोगों ने कुछ राहत की उम्मीदें जताई है। वही लोगों ने कोरोना में लोगों के आर्थिक हालातों को देखते हुए सरकार से खाद्य सामान में टेक्स की छुट सहित वार्षिक आय की टैक्स में और राहत देने की उम्मीद लगा रहे है। वही विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए बजट में आम जनता को बढ़ी राहत की मांग की है।

गुरुग्रामवासी की प्रतिकिया :

गुरुग्रामवासी देविन्द्र शिकोपुर, रवि यादव, सतीश यादव, जोगिन्द्र यादव, कृष्ण गुर्ज्जर कहते है कि सरकार द्वारा लगातार लोगों के हित में बड़े कदम उठाये है, उसके लिए वह उनका आभार जताते है। सरकार से उम्मीद करते है कि इस बार नौकरीपेश लोगों को मोदी सरकार की तरफ से टैक्स छूट की लिमिट बढ़ेगी। वही इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत डेढ़ लाख रुपये तक की छूट का प्रावधान है जिसे सरकार बढ़ा दे तो और राहत लोगों को मिलेगी।

विपक्षियों की प्रतिक्रिया

वही कांग्रेस नेता वर्धन यादव, महेश घोड़ारोप, समाज सेवी बीरू सरपंच का कहना है कि सरकार को खाद्य आपूर्ति, मेडिकल, दवाइयों, वार्षिक आय, पेट्रोल, डीजल सहित घरेलू उपकरणों पर टैक्स कम कर लोगों को राहत देनी चाहिए, महंगाई की मार से लोग ज्यादा परेशान है। कोरोना में लोगों का पूरी तरह से बजट बिगड़ चूका है, जिसे अब वित्त मंत्री द्वारा सवारा जाना चाहिए।

Comments are closed.