मानेसर नगर निगम क्षेत्र के मानेसर मंडल खोह गाँव सरकारी स्कूल में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के नियमित हुए कार्यक्रम जय हिंद बोस में आज मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देविन्द्र शिकोपुर आज उपस्थित रहे। जहां उन्होंने तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र के स्वंत्रता सेनानी की पत्नी को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य वक्ता देविन्द्र शिकोपुर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आज पूरा राष्ट्र भारत कृतज्ञतापूर्वक उन्हें श्रद्धांजलि देता है, स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए, ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक मोहित और सुनील खोह निवासी द्वारा आयोजित किया गया। आज 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के नियमित विभिन्न जगह इस तरह के कार्यक्रम जय हिंद बोस के रूप में आयोजित किये गये है जहां आजादी की गाथा लिखने वाले सुभाष चंद्र बोस को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
Comments are closed.