[post-views]

भाकिमो ने मनाई सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती : मुकेश जैलदार

40

गुरुग्राम भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वी जयंती पर भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम के कार्यकर्ताओं ने नेताजी को पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आजाद हिंद फौज का तराना गाकर नमन किया। आजाद हिंद फौज के सिपाही स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य को सम्मानित किया। उक्त विषय में जानकारी मुकेश जैलदार ने दी। विरेन्द्र यादव चेयरमैन जिला अध्यक्ष ने बताया कि देश आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहा है। इसी के नियमित  ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने हरियाणा के 22 के 22 जिलों में प्रवास कर के कार्यकर्ताओं को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

 आजादी के अमृत मोहत्सव पर उन गुमनाम शहीदो को नमन करने के लिए आदरणीय धनखड़ जी ने 129 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अंड़मान दीप, वाइपर दीप ओर सल्यूलर जेल पहुंचकर उस पावन मिट्टी को नमन किया ओर उस पावन मिट्टी को हरियाणा लेकर आये ओर सभी जिला कार्यालय में उस मिट्टी को पूजन किया।   इस मौके पर मुकेश जैलदार स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हवलदार भूपसिंह पलडा निवासी के पुत्र धर्मसिह यादव, सैनानी ओमप्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष कर्मचन्द यादव, दिनेश यादव,  सचिव नवीन चौहान, नवीन यादव, सतीश कुमार, शिव कुमार, मण्डल अध्यक्ष मनोज बोहरा, सुरेन्द्र यादव, नरेश चौहान, डा. ललित शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस को पुष्प अर्पित कर नमन किया।

Comments are closed.