[post-views]

7 हजार इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने पर कार्य कर रही भारत पेट्रोलियम

77

बादशाहपुर, 24 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम स्थित आर.सी. मिलेनियम पेट्रोल पम्प पर आज धर्मवीर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त तथा पंकज कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक खुदरा अभियांत्रिकी की उपस्थिति में 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने गुरुग्राम सहित 100 शहरों में एनर्जी स्टेशनों के लिए डिजिटल रूप से सक्षम नेक्स्टजेन प्योर फॉर स्योर फ्यूलिंग पहल का आज विस्तार करते हुए स्टेशन का उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में कम्पनी के अधिकारीयों ने अपने सम्बोधन में बताया कि बीपीसीएल ईंधन स्टेशनों को ईंधन की 100 प्रतिशत गुणवत्ता और मात्रा को सुनिश्चित करने एवं डिजिटल भुगतान प्रणाली आईपीएस जो अपने अत्याधुनिक रिटेल स्वचालन प्रणाली के माध्यम से केवल वितरित ईंधन मात्रा की स्वचालित बिलिंग सुनिश्चित करता है, के माध्यम से 100 प्रतिशत सुरक्षित भुगतान करता है। यूफिल एक डिजिटल ग्राहक अनुभव जो बीपीसीएल के उस वादे को पूरा करता है जो यह सुनिश्चित करता है कि ईंधन भरने के अनुभव के हिस्से के रूप में उनके ग्राहकों का समय, प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता पर पूरा नियंत्रण है। कम्पनी अधिकारीयों द्वारा विभिन्न बातों का ध्यान दिलाते हुए उपभोक्ताओं के लाभ की आतें बताई। भारत पेट्रोलियम कम्पनी अगले 5 वर्षों में लगभग 7000 ऊर्जा स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पेश करने की योजना तैयार की है। भारत पेट्रोलियम प्राथमिक रूप से शिक्षा, जल संरक्षण, कौशल विकास, स्वास्थ्य, समुदाय विकास, क्षमता निर्माण और कर्मचारी स्वेच्छा से जुड़े क्षेत्रों में असंख्य पहलों का समर्थन करके समुदायों की भागीदारी कर रही है। अपने मुख्य उद्देश्य के रूप में एनर्जाइजिंग लाइव्ज के साथ भारत पेट्रोलियम को दृष्टि प्रतिभा, नवाचार और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने वाली सबसे प्रशंसित वैश्विक ऊर्जा कंपनी बनना है।

Comments are closed.