[post-views]

विधायक व प्रशासन से नाराज आर.डब्लू.ए. ने जलभराव में किया ध्वजारोहण

165

बादशाहपुर, 26 जनवरी (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र एवं मारुती कुंज सोसाइटी के आर.डब्लू.ए. टीम ने आज सोसाइटी के मुख्य गेट पर जलभराव के बिच हर वर्ष की तरह आज भी उसी जगह ध्वजारोहण कर जमकर सरकार व प्रशासन की अनदेखी को कोसा। आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष विजय सांगवान ने बताया कि जॉइंट कमिश्नर सतीश यादव तथा विधायक संजय सिंह सहित विभिन्न अफसरों तथा नेताओं को इस समस्यां से दर्जनों बार अवगत कराया जा चूका है, लेकिन किसी भी अधिकारी तथा नेताओं के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा बार बार समस्याओं के समाधान हेतु वायदे तो किये जाते है, लेकिन नेताओं द्वारा अब जनता की किसी भी समस्यां को नही सुना जाता है। विधायक को समस्यां बताई गई तो जलनिकासी के लिए टेंकर लगाये गये, जहां 5-7 टेंडर पानी निकालते है तो 20 टेंकर से ज्यादा पानी फिर उस जगह आकर खड़ा हो जाता है। जिससे आज यहाँ के लोगों का निकलना दूभर हो गया है। अजित तंवर ने बताया कि मारुतीकुञ्ज सोसाइटी के लोगों को यहाँ नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिसके समाधान के लिए शासन और प्रशासन ने अपनी आँखें बंद की हुई है। विजय सांगवान व् अजित तंवर ने कहा कि आज इस जलभराव में ध्वजारोहण कर प्रशासन को इस द्रश्य से अवगत कराते हुए उनकी आँखे खोलने का प्रयास किया गया ताकि शर्म आने पर प्रशासन उनकी समस्यां का समाधान करा सके। अजित ने बताया कि इस मौके पर विजय सांगवान प्रधान, उपाध्यक्ष अजित तंवर, प्रवीन कुमार केशियरर, गीता पत्नी हरनेक, रोहताश सदस्य आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी तथा विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.