[post-views]

बादशाहपुर व्यापारियों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

48

बादशाहपुर, 26 जनवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर में जिला उपाध्यक्ष कर्मचंद की अध्यक्षता में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गयाl  इस पावन पुण्य अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश यादव जैलदार ने गणतंत्र दिवस की इतिहास उसके महत्व और सार्थकता से लोगों को अवगत करायाl  भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस की धूम कुछ दिनों पहले ही शुरू हो गई थी। देश को साल 1947 में ही अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिल गई थी, लेकिन तीन साल के बाद 26 जनवरी, 1950 में भारत में संविधान लागू हुआ। इस वजह से हर साल 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की। हालांकि, देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर अजय यादव, ओम प्रकाश यादव, नौशाद अली, दुर्गेश कुमार, शंभू साहनी, हितेंद्र यादव, कृष्ण कुमार, राजीव यादव और धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे l

Comments are closed.