[post-views]

आंदोलन को लेकर दर्जनभर गाँव में हुई अहीर रजिमेंट कमेटी की पंचायतें

259

बादशाहपुर, 30 जनवरी (अजय) : अहीर रजिमेंट गठन की मांगों को लेकर गुरुग्राम के खेड़की टोल प्लाजा के समीप 4 फरवरी शुक्रवार से शुरू होने जा रहे अनशन आंदोलन के लिए अहीर रजिमेंट कमेटी की पंचायतें गाँव-गाँव जाकर लोगों का समर्थन जुटा रही है। जिसको लेकर आज बादशाहपुर के राधा कृष्ण मन्दिर में अहीर रजिमेंट कमेटी की पंचायत हुई। इस पंचायत में आंदोलन संयोजक अरुण यादव व कमेटी सदस्य सतीश यादव नवादा सहित विभिन्न पदाधिकारी तथा सदस्य इस पंचायत में पहुंचे, जिन्हें बादशाहपुर के अहीर समाज के लोगों ने अपना समर्थन देते हुए आंदोलन को कामयाब बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रो.हंसराज यादव, वर्धन यादव, मुकुल यादव, जगजीत यादव, धर्मेन्द्र यादव, धर्म नम्बरदर, मुकेश जैलदार, वेदप्रकाश यादव सहित विभिन्न मोजूज लोग मोजूद थे।

 देश में अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर 23 सिंतबर 2018 को अनशन आंदोलन कर चुके छात्र अरुण यादव ने एक बार फिर से सरकार द्वारा पुरानी मांगे नही मनाने पर 4 फरवरी 2022 की सुबह से खेड़की दौला टोल प्लाजा द्वारा रोड पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पंचायत में अरुण ने कहा कि इस बार यह लड़ाई आखिर और निर्णायक शाबित होगी। इस आंदोलन में इस बार देश के विभिन्न दलों के नेता तथा देश के श्रीकृष्ण वंसज अहीरों सहित 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे और आन्दोलन को समर्थन देंगे। भारतीय सेना में दूसरी जातियों की रेजीमेंट की तरह अहीर रेजीमेंट बनाने को लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर फिर से आन्दोलन किया जाएगा। दशकों पुराने मुद्दे को युवाओं द्वारा उठाए जाने पर 4 फरवरी से बड़ी संख्या में आसपास के लोग इस आन्दोलन को समर्थन देने पहुंचेगे।

 गौरतलब है कि सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर खेड़की दौला गांव में युवक 23 सिंतबर 2018 को अनशन पर बैठ गए थे, उस समय प्रशासन तथा सरकार द्वारा उन्हें उनकी मांगे मानने का आश्वासन देते हुए आन्दोलन खत्म करा दिया था, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अहीर रजिमेंट का गठन नही होने पर फिर से खेड़की दौला में आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। युवकों की मांग है कि सरकार की तरफ से जब तक अहीर रेजीमेंट बनाने का ऐलान नहीं किया जाता, तब तक वे अब आन्दोलन पर डटे रहेंगे।

Comments are closed.