मानेसर, 1 फरवरी (ब्यूरो) : सेना में अहीर रजिमेंट गठन को लेकर 4 फरवरी से आंदोलान का ऐलान कर चुकी संयुक्त अहीर रेजिमेंट समव्यन ट्रस्ट को गुरुग्राम सहित विभिन्न राज्यों से समर्थन मिल रहा है। जिस पर गुरुग्राम के लोगों ने प्रतिकिया व्यक्त करते हुए अपने विभिन्न विचार रखें।
आंदोलन संयोजक अरुण यादव कहते है कि इस बार आन्दोलन को आखिरी निर्णय तक पहुँचाने का कार्य करेगें जिसकी तैयारियां पूरी है। 4 फरवरी से आंदोलन का जनाधार बढ़ता जाएगा।
देविन्द्र शिकोपुर कहते है कि 4 फरवरी 2022 की सुबह से खेड़की दौला टोल प्लाजा द्वारा रोड पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है। जिसके समर्थन में भारी संख्या में लोग एकजुट होंगे
सतीश यादव नवादा कहते है कि इस आंदोलन में इस बार देश के विभिन्न दलों के नेताओं तथा देश के श्रीकृष्ण वंसज अहीरों सहित 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे और आन्दोलन को समर्थन करेगें।
अजित यादव नाहरपुर कहते है कि देश में अहीर रेजीमेंट के गठन को लेकर 23 सिंतबर 2018 को अनशन आंदोलन कर चुके छात्र अरुण यादव ने एक बार फिर से सरकार द्वारा पुरानी मांगे नही मनाने पर आन्दोलन की घोषणा की है, जिसके लिए वह उनके साथ है।
रवि यादव सिकन्दरपुर कहते है कि भारतीय सेना में दूसरी जातियों की रेजीमेंट की तरह अहीर रेजीमेंट बनाने को लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर फिर से आन्दोलन किया जा रहा है, अब सरकार से अपनी मांगे मनवाने का कार्य समाज के लोग करेगें।
जोगिन्द्र यादव कहते है कि ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि 4 फरवरी से बड़ी संख्या में आसपास के लोग इस आन्दोलन को समर्थन देने पहुंचेगे। जिसके लिए वह सभी लोगों से अपील करते है कि इस आन्दोलन के लिए सभी अपना समर्थन करें।
राकेश यादव कहते है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी सेना में अहीर रजिमेंट का गठन नही होने पर फिर से खेड़की दौला में आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। युवकों की मांग है कि सरकार जल्द उनकी मांगे पूरी करें।
Comments are closed.