[post-views]

मेंटेनेंस देने के बाद भी आशियाना सोसाइटी के लोगों को नही मिल रही सुविधाएं : राम गौतम

51

बादशाहपुर, 1 फरवरी (अजय) : आशियाना अनमोल सोसाइटी धुनेला सोहना सेक्टर 33 के अध्यक्ष राम गौतम व उनकी सोसायटी निवासियों का कहना है कि सोसायटीवासी बिल्डर की मनमानी से बेहद परेशानहै। राम गौतम ने कहा कि बिल्डर द्वारा फ्लैट बेचते वक्त भोली भाली जनता को झूठे वायदों के झांसे में फंसाकर फ़्लैट को बेच देता है, जिसमे मध्य वर्ग के लोग अपने सारे जीवन की कमाई मकान ख़रीदने में लगा देते है। जब वह घर मे शिफ्ट हो जाते है, उसके बाद उनकी पोल खुलती है। राम गौतम आरडब्ल्यूए व आम आदमी पार्टी हरियाणा सोहना के अध्यक्ष का कहना है कि आशियाना सोसाइटी के लोगों से इलेक्ट्रिक बिल व मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर 4 रुपए से ज्यादा वर्गफीट के हिसाब से वसूला जाता है जिसके बाद भी कोई सुविधाए नही दी जा रही है। सोसाइटी मे न तो पीने योग्य पानी दिया जा रहा और न ही अन्य कोई सुविधाएँ। बिल्डर द्वारा म्युनिसिपल का पानी देने का वायदा किया गया था, जोकि पूरा नही किया गया। पानी का पूरा पैसा चार्ज करने के बाद भी पानी नही मिल पा रहा है। क्लब  की ओसी  आने के बाद भी सेमपल फ्लैट बेसमेंट मे जोकि गैर कानूनी तरीके से बनाया गया है। समस्याओं के लेकर सोसाइटी के लोगों ने बैठक की जिसमे उन्होंने अपनी समस्याओं को रखा। राम गौतम ने बताया कि इस दौरान आशियाना अनमोल सोसायटी के अध्यक्ष के अलावा जनरल सेक्रटरी नदीम खान, कोषाध्यक्ष महेश सिंह, जॉइंट सेकेट्री के.के जैन, कृतिका बेनर्जी, प्रोसेनजीत पँडित व 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। लोगों ने बिल्डर से जल्द से जल्द अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही।

Comments are closed.