[post-views]

बादशाहपुर विधायक कार्यालय पर जन समस्याओं का हुआ समाधान

77

बादशाहपुर, 5 फरवरी (अजय) : कृषि उधोग निगम के चेयरमैन तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने कार्यालय पर जन समस्याओं को सुना और उनका तुरंत समाधान भी किया। बादशाहपुर विधानसभा में लगते विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र, कॉलोनियां, सेक्टर तथा प्राइवेट सोसाइटी आती है, जहां लोगों को सरकार से सम्बधित विभिन्न समाजिक तथा प्रशासनिक परेशानियां आती रहती है, जिसके समाधान के लिए लोग विधायक कार्यालय का रुख करते है जहाँ उनके समाधान के लिए विधायक द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्य कराने में विशेष भूमिका निभाई जा रही है। विधायक राकेश दौलताबाद का कहना है कि वर्षो से उनकी विधानसभा में सेक्टरों समस्यां बनी हुई, जिस पर आज तक ध्यान नही दिया गया था, फलस्वरूप लोगों को इन समस्याओं के चलते आज तक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लोगों को अपने क्षेत्र में होने वाली सीवरेज, पेयजल, बिजली, सरकारी कार्यालयों में आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए कोई सीधा रास्ता नही मिलता था, लेकिन उनके विधायक चुने जाने के बाद आज लोग बिना किसी झिझक और परेशानी के उनके पास आकर हक से कार्य कराने की बाते कहते हुए अपनी समस्याओं का समाधान कराते है और अपनी संतुष्टि जताते है, लोगों की संतुष्टि कराना और क्षेत्र की सेवा करने के उदेश्य से ही वह बादशाहपुर से विधायक चुने गये, जिसके तहत वह आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेगें।

Comments are closed.