[post-views]

आंदोलन को समर्थन देने पहुँच रहे विभिन्न प्रांत से अहीर समाज के लोग

37

बादशाहपुर, 5 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर चल रहे अहीर रजिमेंट गठन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए विभिन्न प्रांत के लोग पहुँचने शुरू हो गये है। इस दौरान कमेटी के सदस्य धरने को समर्थन देने पहुँच रहे लोगों का टोपी पहनाकर स्वागत करते है। समर्थन देने पहुँच रहे लोगों का कहना है कि इस बार यह आंदोलन अहीर रेजिमेंट के गठन को कराकर ही इस धरने को खत्म करेगें। सतीश यादव नवादा ने बताया कि सेना में अहीर रजिमेंट का गठन होता है तो उन्हें भी सेना में बराबरी का हक मिलेगा। अहीर रजिमेंट के गठन के बाद आगे भविष्य में चलकर अहीर समाज के बच्चों को सेना में नौकरियों के लिए आरक्षण मिलेगा। रजिमेंट जिस भी समाज की होती है, सबसे पहले उसी समाज के बच्चों को नौकरियों में अवसर मिलते है, जिसके बाद ही अन्य समाज के लोगों को उस रेजिमेंट में नौकरी दी जाती है। जिसके हक के लिए अब वह पीछे नही रहेगे और हर हाल में देश सेना में अहीर रजिमेंट के गठन को लेकर फाइनल लड़ाई अब लड़ी जा रही है। आस-पास के मोजूज लोग भारी संख्या में धरने में पहुंचकर देर रात्री तक बैठते है और प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए तन, मन धन से सहयोग करने की बातें कह रहे है। प्रदर्शन के दौरान कहा कि धरने की शुरुआत होते ही नेशनल हाइवे जाम होने के बाद उनके आन्दोलन की बात दिल्ली पहुँच गई है, आने वाले दिनों में दिल्ली में बैठी सरकार को उनकी मांगे माननी पड़ेगी।

Comments are closed.