[post-views]

सोहना डायवर्जन से मानेसर रामपूरा चौक पर बढ़ने लगा ट्रैफिक दबाव

39

दिल्ली जयपुर से सोहना की तरफ जाने वाले वाहनों का खेडकी दौला टोल प्लाजा पर डायवर्जन से रामपूरा फ्लाईओवर के निचे चौक पर भारी ट्रैफिक दबाव रहने लगा है। जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों द्वारा टोल बचाने के चक्कर में रामपूरा फ्लाईओवर से निचे उतर कर सर्विस रोड का इस्तेमाल करते है, जिसके चलते इस चौक पर चारो तरफ से ट्रैफिक आने से भारी ट्रैफिक दबाव रहने लगा है। जिसके स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि लगातार रामपूरा चौक पर जाम रहने लगा है। जिसके दबाव को कम करने के लिए प्रशासन को ध्यान देने की बड़ी जरूरत है। अक्सर एस.पी.आर. रोड से होते हुए मानेसर की तरफ रामपुरा चौक तक भारी वाहनों की लम्बी लाइन आते वक्त और जाते वक्त दिखाई पडती है, जिसको नियंत्रण करने में पुलिस भी फेल शाबित हो रही है। लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर एस.पी.आर. की तरफ से आने वाले वाहनों की सीधे नेशनल हाइवे पर एंट्री होनी चाहिए ताकि रमपुरा फ्लाईओवर के निचे का जाम खत्म किया जा सके।

Comments are closed.