बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम से भाजपा नेता एवं भाजपा चरखी दादरी के जिला प्रभारी कमल यादव ने अहीर रजिमेंट आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा कि देश में 70 वर्षो से अहीर रजिमेंट गठन की मांग बदस्तूर जारी है, जिसे सरकार को अवश्य पूरा करना चाहिए। सेना में अहीरों की शहादत और पराक्रम-शौर्य, अहीर कौम की हिस्सेदारी, देश की आजादी में इनके बलिदान और योगदान का अध्ययन ही नहीं किया, बल्कि पूरा शोध कर रेजिमेंट को अहीर कौम का हक माना और इसकी मांग की। गुरुग्राम यहां से ही देश भर में अहीर रेजिमेंट को लेकर छोटे-छोटे आंदोलन आरंभ हुए। कमल यादव ने कहा कि अहीरवाल के खेड़की दौला से 2018 में अहीर रेजिमेंट की चिंगारी पुन: सुलगी जो अब आंदोलन बन रही है। मार्च 2018 में इसी मांग को लेकर तीन दिन भूख हड़ताल हुई, जिसे आश्वासनों के आधार पर तुड़वा दिया गया। लेकिन जब मांग पूरी नही तो फिर से खेड़की दौला में उसी जगह आन्दोलन फिर से शुरू हुआ और आंदोलन फिर से उग्र रूप लेने लगा है। गुरुग्राम में संयुक्त अहीर रेजिमेंट समन्वयन ट्रस्ट बनाकर वर्षों से अहीर रेजिमेंट के लिए संघर्ष किया जा रहा है, जिसके साथ वह पूरी तरह से सहयोग के लिए खड़े और मांग पूरी होने तक वह अपना समर्थन देते रहेगें।
Comments are closed.