[post-views]

25वें दिन अध्यापक समाज ने दिया आंदोलन को समर्थन

165

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : गुरुग्राम खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आज गुरुग्राम के अध्यापक समाज ने आन्दोलन को समर्थन देते हुए पुरे जोश के साथ इस आंदोलन को कामयाब बनाने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता यादव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव, प्रधानाचार्य पृथ्वीराज, प्रधानाचार्य ब्रह्मप्रकाश, अशोक प्रधान आर.डब्लू.ए., रविन्द्र वजीराबाद अध्यापक, अशोक अध्यापक, महाराम, नेता उदयभान, सुपरिडेंट रणवीर सिंह, जोगिन्द्र यादव खेड़की दौला सहित विभिन्न लोग आज अपना सर्मथन देने आंदोलन स्थल पहुंचे। इस दौरान प्रधानाचार्य पृथ्वीराज यादव मोलाहेड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि सरकार हमारी बात नही सुनेगी तो हम दिल्ली की तरफ कुच करेगें दिल्ली से पूरा देश चलता है, जहां जाकर हम अपनी बात मनवाने का कार्य करेंगे। हम चाहते है कि सेना में वीर गति को प्राप्त होने वाले जवान के कंधे पर अहीर टेग हो और अहीरों को सेना में यह सम्मान प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि अहीर वह योधा है जोकि अपनी छाती पर बम्प लेने का दम रखता है और किसी से भी लोहा लेने में पीछे नही रहता है। अब यादवों में अहीर रजिमेंट गठन को लेकर विशेष जूनून है जोकि अपनी मांगों को मनवाने का कार्य करेगें। आने वाली 23 मार्च को यह आन्दोलन और बड़ा होगा, तब सरकार की आँखें खुली की खुली रह जायेगी। विभिन्न लोगों ने अपने सम्बोधन में इस आन्दोलन को समर्थन की बाते कहते हुए केंद्र सरकार से जल्द इस पर निर्णय लेने की मांग उठाई।

Comments are closed.