[post-views]

3 लाख मदद लेकर ढोल नगाड़ों से नवादा पंचायत पहुंची आन्दोलन स्थल

164

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : गुरुगाम में अहीर रजिमेंट गठन की मांग पर आंदोलन पर उतर चुका संयुक्त मोर्चा को समर्थन करने के लिए आज नवादा पंचायत के लोग भारी संख्या में ढोल नगाड़ों के साथ पार्षद सतीश यादव व अन्य लोग खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आर्थिक मदद के साथ पहुंचा। इस दौरान सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्रामवासियों की तरफ से नवादा पंचायत ने आंदोलन कर रहे संयुक्त मोर्चा को 3 लाख 10 हजार एक सो ग्यारह रूपये की आर्थिक मदद दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक सेना में अहीर रजिमेंट का गठन नही हो जाता और सरकार इस बात को नही मानती और आंदोलन जब तक चलेगा नवादा गाँव पूर्ण रूप से संयुक्त मोर्चे के साथ खड़ा है। जगमाल सूबेदार ने कहा कि हम चंद्रवंशी है, संघ मे शक्ति होती है इसलिए हम सभी साथ है। सरपंच गजराज, पार्षद सतीश यादव ने कहा कि इस बार अहीर रजिमेंट बनाकर रहेंगे, जब तक बच्चा रोता नही माँ दूध नही पिलाती इसी लिए जब तक हम मांग नही करेगे सरकार बात क्यों मानेगे। अब हमने स्पष्ट कर दिया है कि इस रण क्षेत्र में या तो विजय चाहिए या फिर वीरगति। पिछले 60-70 सालों से मांग उठती रही लेकिन किसी ने इस पर ध्यान ही दिया, लेकीन अब सरकार को ध्यान देना पड़ेगा।

Comments are closed.