बादशाहपुर, 8 मार्च (अजय) : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुग्राम फरीदबाद रोड पर स्थित जीएफ टोल प्लाजा पर महिला दिवस समारोह आयोजित किया जिसके दौरान टोल प्रबंधक द्वारा महिलाओं और कर्मचारियों को चॉकलेट वितरित की गई, जिसके बाद स्नैक्स और मिठाइयां भी बांटी गईं। टोल प्लाजा से गुजरने वाले महिला वाहन चालकों को भी टोल प्रबन्धक द्वारा चॉकलेट वितरित की गई। इस दौरान अधिकारीयों ने कहा कि आज महिला दिवस है। वैश्विक स्तर पर महिलाओं के योगदान को याद किया जा रहा है, आगे भी याद किया जाएगा। उनके महिला होने पर उन्हें गौरवान्वित महसूस कराया जा रहा है। उनके मां, बेटी, पत्नी के जिम्मेदारी पूर्ण निर्वाह दायित्वों के प्रति आभार व्यक्त किया जा रहा है। महिलाएं आभार से अधिक समतामूलक व सहयोगी व्यवहार की अपेक्षा रखती हैं। इस दौरान आर.के. तिवारी राजस्व प्रबंधक, मनोज कुमार प्लाजा प्रबंधक और दक्षिण एशियाई टोलवेज अधिकारी रजनीकांत दिवेदी, आशीष भारद्वाज सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।
Comments are closed.