[post-views]

अहीर रेजिमेंट के समर्थन में 23 मार्च को विशाल रैली : अरुण यादव

48

बादशाहपुर, 12 मार्च (अजय) : गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर चल रहे संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बनेर तले अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे मोर्चे के संयोजक अरुण यादव ने कहा कि आगामी 23 मार्च को आंदोलन स्थल पर लाखों की संख्या में लोगों का हुजूम इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए बनाने के लिए उमड़ेगा। इस दिन से आंदोलन की रूपरेख ही बदल जायेगी। हलाकि 23 मार्च को उस दिन के रूप में याद किया जाता है जब भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर नाम के तीन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी।  अरुण यादव का कहना है कि 23 मार्च को शहीदी दिवस पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले एक विशाल रैली होगी। इसमें देश-प्रदेश से भारी संख्या में यादव समाज के अलावा अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर समर्थन देने पहुंचेंगे। इस रैली में आने वाले लोग अहीर रेजिमेंट गठन के लिए चल रहे आंदोलन की दिशा तय करेंगे। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरना जारी है। धरने पर रोजाना अलग-अलग गांवों से लोग पहुंच रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि 23 मार्च को विशाल रैली होगी। इस रैली में अहीर समाज की तरफ से बड़े फैसले भी लिए जाएंगे।

Comments are closed.