[post-views]

20 मार्च को लखेरा मिलन समारोह, कार्यक्रम को लेकर कही बड़ी बात ……..

285

गुरुग्राम/बादशाहपुर, 17 मार्च (अजय राठौर) : लखेरा संगठन गुरुग्राम द्वारा 20 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 4 में सुबह 10 बजे से भव्य लखेरा मिलन समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारी भी संगठन गुरुग्राम द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है। लखेरा संगठन गुरुग्राम का गठन अभी हालही में 9 जनवरी 2022 को महज 2 माह 9 दिन पहले हुआ था, जिसकी दूसरी बैठक में ही गुरुग्राम में रह रहे लखेरा समाज बन्धुओं को एकत्रित कर लखेरा मिलन समारोह आयोजित करने के लिए निर्णय ले लिया गया। इस बैठक में शहर के करीब 50 से ज्यादा समाज के लोग करीब 3 बैठकों में पुरे जोश और उत्साह के साथ पहुंचे और इस समारोह के फेसले का समर्थन जताते हुए कार्यक्रम को समाज बन्धुओं के आर्थिक सहयोग से करने पर सुझाव दिया, जिसका संगठन के लोगों ने स्वागत किया। इस बार इस समारोह की मुख्य विशेषता यही होगी कि इस कार्यक्रम का श्रय पूरी तरह से समाज के एक-एक बंधुओ को जाता है, जिनकी एकजुटता की वजह से यह कार्यक्रम इतने कम समय में सफल हो पाया। महज 2 महीने 11 दिनों बाद गुरुग्राम में करीब 1 हजार लोगों की व्यवस्था के साथ किये जा रहे इस कार्यक्रम की समाज बन्धुओं में काफी बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कार्यक्रम 20 मार्च को सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित सरस्वती वंदना करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चलेगा। जिसके बाद समाजबन्धुओं के भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान समाज के बच्चों एवं अन्य लोगों द्वारा कार्यक्रम की गतिविधियों में हिस्सा लेने वालों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में नया संगठन बनने के बाद महज 2 माह में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में फिलहाल गुरुग्राम जिले के लखेरा समाज के लोगों को शामिल किया जा रहा है, यह कार्यक्रम सफल होने के बाद आगे चलकर समाजबन्धुओं से विचार विमर्श के उपरांत हरियाणा एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी किये जाने की इच्छा लखेरा संगठन गुरुग्राम द्वारा जताई गई है।

Comments are closed.