[post-views]

शहीद स्मारक पर हिन्दू सेना ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

102

बादशाहपुर, 24 मार्च (अजय) : हिन्दू सेना के जिला अध्यक्ष नीरज चौधरी एवं जिला उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के मौके पर गुरुग्राम के जॉन हॉल में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत यादव कहते है कि 200 सालों की गुलामी के बाद भारत ने 1947 में अंग्रेजों से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की थी। लेकिन यह आजादी इतनी आसान थी बिल्कुल नहीं। आजादी की कीमत के रूप में भारत को एक नहीं दो नहीं बल्कि लाखों कुर्बानियां देनी पड़ी थी। इन कुर्बानियों और वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत शहीद दिवस मनाता है। हर साल 23 मार्च के दिन लोग वीरता के साथ लड़ने वाले ऐसे युवा सेनानियों की वीर गाथाओं के बारे में बात करते हैं और उनकी वीरता के किस्से सुनाते हैं। हमे अपने देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ऐसे सपूतों को कभी नही भूलना चाहिए बल्कि उन्हें हमेश याद रखते हुए उनकी शोर्य गाथा अपने बच्चों को हमेशा सुनाते रहनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी हमेशा पता रहे कि देश की आजादी के लिए देश के वीरों ने किस तरह अपने प्राणों का बलिदान दिया, जिसकी वजह से आज हम देश में आजादी की खुली सांस ले रहे है।

Comments are closed.